TCBT Science
भूमि व बीज का पंचमहाभूत पूर्णता

भूमि व बीज का पंचमहाभूत पूर्णता
भूमि का पंचमहाभूत पूर्ण होना
भूमि में पंचमहाभूत पूर्ण होना चाहिए। क्योंकि भूमि माता तत्व है। पूरे समय बीज का पोषण करती है। इसलिए नवजात के लिए माता हो या बीज के लिए धरती हो दोनों में पंचमहाभूत पूर्ण होना आवश्यक है।
बीज का पंचमहाभूत पूर्ण होना
बीज पिता तत्व है और धरती माता तत्व है, दोनों में पंचमहाभूत पूर्ण होगा तभी फसल प्राथमिक तौर पर स्वस्थ रहेगी। यदि दोनों में कोई एक कमजोर है, पंचमहाभूतों में अपूर्णता है तो फसल में निश्चित ही बीमारी आएगी।
बीज में पंचमहाभूत की कमी के प्रभाव:
बीज में यदि पंचमहाभूत अपूर्ण होता है तो उसके अंकुरण के साथ ही उसमें बीमारी आ जाती है।
अग्नि तत्व कम:
जैसे बीज के अंदर अग्नि तत्व कम है तो उसके उगते ही उसके पत्ति और जड़ में फंगस का हमला होगा। जैसे नवजात शिशु का स्वभाव कफज हो तो उसकी सर्दी और खांसी निमोनिया में बदल जाता है।
वायु तत्व कम:
बीज में वायु तत्व कम हो तो उसकी शुरूआती पत्तियों में पर्याप्त फैलाव नहीं आता, पत्तियाँ सिकुड़ जाती है छोटी रह जाती है।
भूमि तत्व कम:
बीज में भूमि तत्व कम हो जाए तो उसके उगते ही उसमें पत्ती खाने वाले कीट हमला कर देते हैं उसकी पत्तियों खा जाते हैं।
गगन तत्व कम:
यदि बीज में गगन तत्व कम हो जाए तो ऐसे बीज का अंकुरण ही नहीं होता।
नीर तत्व कम:
बीज में नीर तत्व कम हो जाए तो उसमें चमक नहीं रहती और ऐसे बीजों का अंकुरण के बाद पत्तियों में चमक नहीं होती, हरापन नहीं होता।
महत्वपूर्ण सुझाव:
- • बीज में यदि पाँच में से चार महाभूत घटे हो या तीन महाभूत घटे हों तो ऐसे बीज का बोना ही नहीं चाहिए।
- • भूमि और अग्नि महाभूत घटा हो तो स्वर्णजल से शोधन करके ऐसे बीजों को बोने लायक बना सकते हैं।
- • किसानों को चाहिए कि पंचमहाभूत युक्त मिट्टी से उगाए गए या पंचमहाभूत युक्त फसलों से बने बीजों का ही अगली फसल में बीज बोने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
पंचमहाभूत कृषि भारत की प्राचीन विद्या है
ताराचंद बेलजी तकनीक वृक्षायुर्वेद ज्ञान आधारित कृषि है, जिसमें खेती का कार्य पंचमहाभूत अर्थात भूमि, गगन, वायु, अग्नि और नीर ये पांच महाभूत करते हैं। इन पंचमहाभूतों को शुद्ध सजीव और शक्तिशाली, संस्कारित करके किसान को केवल निश्चित नक्षत्र पर बीज बोना है और फसल की सुरक्षा करनी है। यह मूल प्राकृतिक खेती है, यह सतयुग की खेती है। जिन किसानों ने इस खेती के प्रथम चरण, द्वितीय चरण, तृतीय चरण और चतुर्थ चरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है अर्थात ये किसान अपनी खेती को पूरी तरह से रसायन मुक्त, जहर मुक्त बना लिया है, भूमि उपचार पूरा कर लिया है, उन किसानों की बहुत शानदार उत्पादन के वीडियो आ रहे हैं। अभी तक 38 तरह के फसलों के अधिकतम उत्पादन के वीडियो आ चुके हैं। ताराचंद बेलजी के यू-ट्यूब चैनल "TCBT पाठशाला" और फेसबुक पेज पर जाकर इन सभी वीडियो को देख सकते हैं। TCBT के इस वृक्षायुर्वेद विज्ञान को पूरा समझने के लिए ताराचंद बेलजी द्वारा लिखित पुस्तक-" वृक्षायुर्वेद विज्ञान : पंचमहाभूत कृषि" को पढ़ें, पुस्तक के कुछ अंश निम्न लेख में जारी किए जा रहे हैं।
प्रकृति पंच भूतानि
प्रकृति 5 महाभूतों (महाजीवों) से बनी है
पंचमहाभूत अर्थात पांच महाजीव (भूमि गगन वायु अग्नि नीर) जिन्होंने इस धरती में जीवन की विशाल रचना खड़ी की जिसे हम आज प्रकृति कहते हैं। प्रकृति निर्माण की रचना में -
भूमि माता है
यह बीजों को उगाती है, पोषण देती है।
गगन पिता है
यह फूल खिलाता है, बीज बनाता है।
वायु प्राण है
हर कोशिका को प्राण देता है।
अग्नि स्फूर्ति है
कोशिका को निरंतर उष्मा देता है।
नीर जीवन है
हर कोशिका का जीवन पूर्ण करता है।
अभी मैं आपको पंचमहाभूत संतुलन विज्ञान बता रहा हूं। पंचमहाभूतों को भगवान कृष्ण ने "अपरा ऊर्जा" कहा है, अपरा उर्जा मतलब, उर्जा के अनुपात की स्थिरता अर्थात पंचमहाभूतों की ऊर्जा अपरिवर्तित है। हमारे शरीर में पंचमहाभूत रचना जीवन भर स्थिर रहनी चाहिए, हम जब मां के गर्भ से पैदा होते हैं तो हमारे शरीर में 70% जल तत्व, 8% आकाश तत्व, 1% भूमि तत्व, और 21% वायु तत्व, अग्नि तत्व सबमें तय मात्रा में समाहित होता है, अग्नि अंतरभूत होता है अतः इसे प्रतिशत में नही गिना जा सकता है, इतने महाभूतों का संतुलन पूरे जीवन भर हमारे शरीर में स्थिर रहना चाहिए, क्योंकि यही प्रकृति ने हमारी शरीर रचना का संतुलन तय किया है, इस संतुलन को जीवन भर हमें बनाए रखना ही पड़ता है, अगर यह संतुलन गड़बड़ा गया तो हमारे शरीर में दोष उत्पन्न हो जाता है जिसे त्रिदोष कहा गया है।
त्रिदोष विज्ञान
पित्त दोष
जैसे जल तत्व घट गया या अग्नि तत्व बढ़ गया तो हमारे शरीर में पित्त दोष उत्पन्न हो जाता है, आंखें लाल हो जाती है, जीभ लाल हो जाती है, तलवे में लालिमा आ जाती है, नींद नहीं आती, बार-बार नींद खुलती है, बार-बार पसीना आता है, यह सब पित्त दोष के लक्षण है। इस स्थिति में हमें हमारे शरीर में जल तत्व को बढ़ाने के उपाय या अग्नि को घटाने के उपाय करने पड़ेंगे।
कफ दोष
ऐसे ही यदि हमारे शरीर में जल तत्व ज्यादा बढ़ जाए या अग्नि तत्व कम हो जाए तो हमारे शरीर में कफ दोष उत्पन्न हो जाता है जिसका लक्षण है, सर्दी जुकाम होना, आलस्य ज्यादा होना, नींद बहुत आना, काम करने में मन ना लगना, आंख में सफेदी आना, जीभ सफेद होना आदि लक्षण है। ऐसी स्थिति में हमें पित्त बढ़ाने वाले उपाय करने पड़ेंगे।
वात विकार
यदि शरीर में जल अग्नि के साथ साथ वायु भी बढ़ने लगे तो यह वात विकार हो जाता है, इसके लक्षण जीभ में कट-कट के निशान होना, फटने के निशान होना, हाथ पैरों में शिराओं का दिखना, चमड़ी में खुश्की आना, नींद नहीं आना, लकवा, साइटिका आधासीसी मस्तिष्क आदि बीमारियों का होना होता है। इस स्थिति में हमें त्रि-दोष नाशक उपाय करने पड़ते हैं।
पूरी प्रकृति में किसी भी प्रकार का दोष या विकार उत्पन्न हो रहा है तो समझिए कि आपके पंचमहाभूत ऊर्जा असंतुलित हो गए हैं।
कृषि में पंचमहाभूत संतुलन विज्ञान
सबसे पहले ऊर्जा जल डाल कर भूमि और जल को शुद्ध करना है, अग्निहोत्र के माध्यम से अग्नि, वायु और आकाश महाभूत को शुद्ध करना है, फिर इन्हें सजीव करने के लिए भूमि में जीवाणु जल, पानी में मीठा जल, वायु में गंध चिकित्सा करना आदि कार्य है, पंचमहाभूतों को शुद्ध सजीव करने के बाद इन्हें शक्तिशाली करने का कार्य करना होता है।
ईस्वी वर्ष 2009 में प्राकृतिक खेती शोध संस्था बालाघाट की स्थापना के समय ही मैंने लक्ष्य रखा था कि मैं प्राकृतिक खेती के माध्यम से पंचमहाभूतों को शुद्ध सजीव और शक्तिशाली करूंगा, मेरा मुख्य उद्देश्य मेरे भगवान (भूमि-गगन-वायु-अग्नि-नीर) को शुद्ध सजीव और शक्तिशाली करना ही है, यही मेरी साधना और यही मेरा लक्ष्य है, मैं अभी तक इन पंच महाभूतों को देखने, समझने, जांचने, परखने और कमी अधिक को ठीक करने के कार्य में अनेक लोगों को शिक्षित कर चुका हूं। मेरी शक्ति इतनी ही है, आगे का कार्य आपको करना है, मेरे भगवान मेरे इस कार्य का गौरव मुझे अवश्य देंगे, ऐसी मेरी कामना है।
मेरे भगवान आज तक दूषित ही होते रहे है, किसी ने इन्हे जीवित समझा ही नहीं, किसी ने इनके दुख दर्द को देखा ही नहीं, महसूस ही नहीं किया, किसी ने इन्हे शुद्ध, सजीव शक्तिशाली करने के बारे में सोचा नहीं, चिंता नहीं की, जब प्रकृति बनाने वाले ये पंच महाभूत ही इतने दूषित हैं तो प्रकृति का दूषित होना तो लाजमी है, भगवान दूषित है तो इनसे बनी पूरी प्रकृति दूषित होगी ही, मैने इन्हे शुद्ध सजीव करने का अत्यंत सरल मार्ग बता दिया है, मेरा काम हो गया है अब आपका कार्य बचा है।
अपने खुद के दुःखों से उबरने की थोड़ी सी भी आपमें इच्छा शक्ति है तो लग जाओ इस काम पर शायद मेरे ये भगवान आपको मोक्ष भी दे दें। क्योंकि आज के समय में प्रदूषित हो चुके भूमि, गगन, वायु, अग्नि, नीर को शुद्ध सजीव करने के अलावा अन्य सब काम बहुत छोटे है, गौड़ है। अपने पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यों के साथ इस काम को प्राथमिकता दो, आपकी खेती, आपका स्वास्थ्य सुदृढ़ हो ही जाएगा, आपको सभी सुख-दुःख से निवृत्ति (मोक्ष) मिल जायेगी।
किसान का महत्व
पूरी दुनिया का पेट भरने का काम किसान रुपी इंसान करता है, किसान ना केवल मानव समुदाय को अपितु प्रकृति के सभी पशु पक्षी कीट पतंग सूक्ष्म जीवाणुओं को अपनी कृषि के माध्यम से भोजन देता है, इंसान के मूल कर्म कृषि (प्रकृति के ऊर्जा चक्र के अनुसार खेती अर्थात TCBT कृषि) से पंचमहाभूत स्वतः स्वतः शुद्ध सजीव हो जाते है, इनको शुद्ध सजीव करने के लिए किसी को भी अतिरिक्त काम नहीं करना पड़ता है, परंतु रासायनिक खेती के भ्रम जाल ने किसान की बुद्धि फिरा दी, किसान पंचमहाभूतों से खेती करवाने के बजाय खुद खेती करने लगा, खाद पानी खुद देने लगा, मिट्टी के केंचुए को जुताई से हटा कर खुद ट्रेक्टर लगाकर जुताई करने लगा। केमिकल जहर और नकारात्मक ऊर्जा वाले खाद बीजों के उपयोग से पंचमहाभूत जितने दूषित हुए कृषि भी उतनी दूषित होती चली गई।
वर्तमान स्थिति:
सबको दूषित भोजन मिल रहा है, सब पीड़ित हैं, हाहाकार है, अगले 10 साल में शहर-शहर, गांव-गांव वायरस कैंसर से पीड़ित मानव, पशु पक्षी होंगे, रुपयों, डालर का इतना अवमूल्यन हो जाएगा, टोकने भर रुपयों से भी शुद्ध भोजन नही मिलेगा, पंचतत्व युक्त भोजन और छप्पन भोग वाटिका ही आपका जीवन बचा पाने में सक्षम रहेगी।
TCBT के परिणाम
मेरे अभी तक के कृषि अनुभव मुझे बता रहे हैं कि जिन किसानों ने पंचमहाभूत युक्त कृषि को अपनाया है, उनका जीवन धन्य हो गया है, उसका उत्पादन भी उसके जीवन के अभी तक के उत्पादन से ज्यादा मिलने लगा है, हम उत्पादन के मामले में रासायनिक खेती को बहुत पीछे छोड़ चुके है, केमिकल खेती से उपजी फसल व मानव स्वास्थ्य की बीमारियों को भी इस पंच महाभूत की खेती ने खत्म कर दिया है।
फसल के लाभ
- • हर किसान के खेत में हरी भरी स्वस्थ फसल
- • दूषित और कठोर मिट्टी मक्खन जैसी मुलायम
- • उत्पादन में वृद्धि
- • रासायनिक खेती से बेहतर परिणाम
खाद्यान्न के लाभ
- • विटामिन प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट युक्त
- • उच्च कोटि का खाद्यान्न
- • खाने में स्वादिष्ट
- • शरीर के लिए पौष्टिक
इस खेती से उपजे भोजन में विटामिन प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से युक्त उच्च कोटि का खाद्यान्न मिल रहा है, जो खाने में स्वादिष्ट और शरीर के लिए पौष्टिक है, इसका खाद्यान्न में अणुओ और जीवाणुओ दोनों का संपूर्ण सुक्ष्म संसार है, इस प्रकृति में ऊर्जा को पकड़ने की क्षमता केवल मेरे भगवान (पंच महाभूत) में है, इन्हे अपनी खेती में स्थापित करो, इनसे उत्पन्न खाद्यान्न ऊर्जा से परिपूर्ण तो होगा ही, सभी प्रकार के अणुओं (मिनरल्स) और जीवाणुओं (एसिड्स, एंजाइम्स) से भी पूर्ण होगा। पंचमहाभूत युक्त ऊर्जा से भरा हुआ भोजन जो भी करेगा उसका शरीर मन- बुद्धि शुद्ध हो जाएगी सजीव हो जाएगी शक्तिशाली हो जाएगी। हे पंचमहाभूत, हम सब पर कृपा बनाए रखना, हम आपकी सहायता से कृषि कार्य के लिए सज्ज हैं, "धर्मो रक्षति रक्षितः" हम अपने धर्म अर्थात अपने कर्म अर्थात अपने कृषि पर अडिग रहेंगे, तो यह हमारा कर्म (कृषि) सदैव हमारी रक्षा करेगा।
ॐ तत्सत
ताराचंद बेलजी
संस्थापक
प्राकृतिक खेती शोध संस्था, बालाघाट
पंचमहाभूत दर्शन
पंचमहाभूत (भूमि, गगन, वायु, अग्नि, नीर) को शुद्ध, सजीव शक्तिशाली करके जिन किसानों ने TCBT रसायन मुक्त खेती की है उनकी खेती से अनेक तरह के फसलों के बहुत सुंदर सुंदर चित्र और वीडियो आ रहे है, मेरे फेसबुक पेज और यूटयूब चैनल "ताराचंद बेलजी की पाठशाला" पर जाकर देखे, RAH FPO मोबाइल एप्प डाउनलोड करके पूरा विषय सुने देखे समझे।
TCBT पंचमहाभूत ऊर्जा विज्ञान को समझने के लिए निम्न लेख को पूरा पढ़े और खेती करे।
प्रकृति पंच भूतानि
प्रकृति 5 महाभूतों (महाजीवों) से बनी है
पंचमहाभूत अर्थात पांच महाजीव (भूमि, गगन, वायु, अग्नि, नीर) जिन्होंने इस धरती में जीवन की विशाल रचना खड़ी की जिसे हम आज प्रकृति कहते हैं। प्रकृति निर्माण की रचना में -
- •भूमि माता है
- •गगन पिता है
- •वायु प्राण है
- •अग्नि स्फूर्ति है
- •नीर जीवन है
अभी मैं आपको पंचमहाभूत संतुलन विज्ञान बता रहा हूं।
हमारे शरीर में पंचमहाभूत रचना जीवन भर स्थिर रहनी चाहिए, हम जब मां के गर्भ से पैदा होते हैं तो हमारे शरीर में 70% जल तत्व, 8% आकाश तत्व, 1% भूमि तत्व, और 21% वायु तत्व, अग्नि तत्व सबमें तय मात्रा में समाहित होता है, अग्नि अंतरभूत होता है अतः इसे प्रतिशत में नही गिना जा सकता है, इतने महाभूतों का संतुलन पूरे जीवन भर हमारे शरीर में स्थिर रहना चाहिए, क्योंकि यही प्रकृति ने हमारी शरीर रचना का संतुलन तय किया है, इस संतुलन को जीवन भर हमें बनाए रखना ही पड़ता है, अगर यह संतुलन गड़बड़ा गया तो हमारे शरीर में दोष उत्पन्न हो जाता है जिसे त्रिदोष कहा गया है।
त्रिदोष का विस्तृत विवरण
पित्त दोष
जैसे जल तत्व घट गया या अग्नि तत्व बढ़ गया तो हमारे शरीर में पित्त दोष उत्पन्न हो जाता है।
लक्षण:
- आंखें लाल हो जाती है
- जीभ लाल हो जाती है
- तलवे में लालिमा आ जाती है
- नींद नहीं आती
- बार-बार नींद खुलती है
- बार-बार पसीना आता है
इस स्थिति में हमें हमारे शरीर में जल तत्व को बढ़ाने के उपाय या अग्नि को घटाने के उपाय करने पड़ेंगे।
कफ दोष
यदि हमारे शरीर में जल तत्व ज्यादा बढ़ जाए या अग्नि तत्व कम हो जाए तो हमारे शरीर में कफ दोष उत्पन्न हो जाता है।
लक्षण:
- सर्दी जुकाम होना
- आलस्य ज्यादा होना
- नींद बहुत आना
- काम करने में मन ना लगना
- आंख में सफेदी आना
- जीभ सफेद होना
ऐसी स्थिति में हमें पित्त बढ़ाने वाले उपाय करने पड़ेंगे।
वात विकार
यदि शरीर में जल अग्नि के साथ साथ वायु भी बढ़ने लगे तो यह वात विकार हो जाता है।
लक्षण:
- जीभ में कट-कट के निशान होना
- फटने के निशान होना
- हाथ पैरों में शिराओं का दिखना
- चमड़ी में खुश्की आना
- नींद नहीं आना
- लकवा, साइटिका आधासीसी मस्तिष्क आदि बीमारियां
इस स्थिति में हमें त्रि-दोष नाशक उपाय करने पड़ते हैं।
पूरी प्रकृति में किसी भी प्रकार का दोष या विकार उत्पन्न हो रहा है तो समझिए कि आपके पंचमहाभूत ऊर्जा असंतुलित हो गए हैं। टीसीबीटी वृक्षायुर्वेद विज्ञान अभ्यासक के नाते आपको कृषि में पंचमहाभूत संतुलन विज्ञान बता रहा हूं।
भूमि उपचार प्रक्रिया
सबसे पहले ऊर्जा जल डाल कर भूमि और जल को शुद्ध करना है, अग्निहोत्र के माध्यम से अग्नि, वायु और आकाश महाभूत को शुद्ध करना है, फिर इन्हें सजीव करने के लिए भूमि में जीवाणु जल, पानी में मीठा जल, वायु में गंध चिकित्सा करना आदि कार्य है, पंचमहाभूतों को शुद्ध सजीव करने के बाद इन्हें शक्तिशाली करने का कार्य करना होता है।
शुद्ध करना
ऊर्जा जल से भूमि और जल को शुद्ध करना, अग्निहोत्र से अग्नि, वायु और आकाश को शुद्ध करना
सजीव करना
भूमि में जीवाणु जल, पानी में मीठा जल, वायु में गंध चिकित्सा
शक्तिशाली करना
पंचमहाभूतों को शक्तिशाली बनाने के उपाय
संस्थापक का संदेश
ईस्वी वर्ष 2009 में प्राकृतिक खेती शोध संस्था बालाघाट की स्थापना के समय ही मैंने लक्ष्य रखा था कि मैं प्राकृतिक खेती के माध्यम से पंचमहाभूतों को शुद्ध सजीव और शक्तिशाली करूंगा, मेरा मुख्य उद्देश्य मेरे भगवान (भूमि-गगन-वायु-अग्नि-नीर) को शुद्ध सजीव और शक्तिशाली करना ही है, यही मेरी साधना और यही मेरा लक्ष्य है, मैं अभी तक इन पंच महाभूतों को देखने, समझने, जांचने, परखने और कमी अधिक को ठीक करने के कार्य में अनेक लोगों को शिक्षित कर चुका हूं। मेरी शक्ति इतनी ही है, आगे का कार्य आपको करना है, मेरे भगवान मेरे इस कार्य का गौरव मुझे अवश्य देंगे, ऐसी मेरी कामना है।
"मेरे भगवान आज तक दूषित ही होते रहे है, किसी ने इन्हे जीवित समझा ही नहीं, किसी ने इनके दुख दर्द को देखा ही नहीं, महसूस ही नहीं किया, किसी ने इन्हे शुद्ध, सजीव शक्तिशाली करने के बारे में सोचा नहीं, चिंता नहीं की।"
जब प्रकृति बनाने वाले ये पंच महाभूत ही इतने दूषित हैं तो प्रकृति का दूषित होना तो लाजमी है, भगवान दूषित है तो इनसे बनी पूरी प्रकृति दूषित होगी ही, मैने इन्हे शुद्ध सजीव करने का अत्यंत सरल मार्ग बता दिया है, मेरा काम हो गया है अब आपका कार्य बचा है।
आह्वान
अपने खुद के दुःखों से उबरने की थोड़ी सी भी आपमें इच्छा शक्ति है तो लग जाओ इस काम पर शायद मेरे ये भगवान आपको मोक्ष भी दे दें।
क्योंकि आज के समय में प्रदूषित हो चुके भूमि, गगन, वायु, अग्नि, नीर को शुद्ध सजीव करने के अलावा अन्य सब काम बहुत छोटे है, गौड़ है। अपने पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक काम को साइड में करो और इस काम को प्राथमिकता दो, आपकी खेती, आपका स्वास्थ्य सुदृढ़ हो ही जाएगा, आपको सभी सुख-दुःख से निवृत्ति (मोक्ष) मिल जायेगी।
किसान की भूमिका
पूरी दुनिया का पेट भरने का काम किसान रुपी इंसान करता है, किसान ना केवल मानव समुदाय को अपितु प्रकृति के सभी पशु पक्षी कीट पतंग सूक्ष्म जीवाणुओं को अपनी कृषि के माध्यम से भोजन देता है।
इंसान के मूल कर्म कृषि (प्रकृति के ऊर्जा चक्र के अनुसार खेती अर्थात TCBT कृषि) से पंचमहाभूत स्वतः स्वतः शुद्ध सजीव हो जाते है, इनको शुद्ध सजीव करने के लिए किसी को भी अतिरिक्त काम नहीं करना पड़ता है।
रासायनिक खेती का प्रभाव:
परंतु रासायनिक खेती के भ्रम जाल ने किसान की बुद्धि फिरा दी, किसान पंचमहाभूतों से खेती करवाने के बजाय खुद खेती करने लगा, खाद पानी खुद देने लगा, मिट्टी के केंचुए को जुताई से हटा कर खुद ट्रेक्टर लगाकर जुताई करने लगा। केमिकल जहर और नकारात्मक ऊर्जा वाले खाद बीजों के उपयोग से पंचमहाभूत जितने दूषित हुए कृषि भी उतनी दूषित होती चली गई।
भविष्य की चेतावनी
सबको दूषित भोजन मिल रहा है, सब पीड़ित हैं, हाहाकार है, अगले 10 साल में शहर-शहर, गांव-गांव वायरस कैंसर से पीड़ित मानव, पशु पक्षी होंगे, रुपयों, डालर का इतना अवमूल्यन हो जाएगा, टोकने भर रुपयों से भी शुद्ध भोजन नही मिलेगा, पंचतत्व युक्त भोजन और छप्पन भोग वाटिका ही आपका जीवन बचा पाने में सक्षम रहेगी।
सफलता की कहानियां
मेरे अभी तक के कृषि अनुभव मुझे बता रहे हैं कि जिन किसानों ने पंचमहाभूत युक्त कृषि को अपनाया है, उनका जीवन धन्य हो गया है, उसका उत्पादन भी उसके जीवन के अभी तक के उत्पादन से ज्यादा मिलने लगा है।
TCBT कृषि के लाभ:
- ✓उत्पादन के मामले में रासायनिक खेती को बहुत पीछे छोड़ चुके है
- ✓केमिकल खेती से उपजी फसल व मानव स्वास्थ्य की बीमारियों को खत्म कर दिया
- ✓हर किसान के खेत में हरी भरी स्वस्थ फसल आ रही है
- ✓दूषित और कठोर हो चुकी मिट्टी मक्खन जैसे मुलायम होती जा रही है
- ✓विटामिन प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से युक्त उच्च कोटि का खाद्यान्न मिल रहा है
- ✓खाने में स्वादिष्ट और शरीर के लिए पौष्टिक भोजन
खाद्यान्न की गुणवत्ता
इस खेती से उपजे भोजन में विटामिन प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से युक्त उच्च कोटि का खाद्यान्न मिल रहा है, जो खाने में स्वादिष्ट और शरीर के लिए पौष्टिक है, इसका खाद्यान्न में अणुओ और जीवाणुओ दोनों का संपूर्ण सुक्ष्म संसार है।
इस प्रकृति में ऊर्जा को पकड़ने की क्षमता केवल मेरे भगवान (पंच महाभूत) में है:
- • इन्हे अपनी खेती में स्थापित करो
- • इनसे उत्पन्न खाद्यान्न ऊर्जा से परिपूर्ण होगा
- • सभी प्रकार के अणुओं (मिनरल्स) से पूर्ण होगा
- • सभी प्रकार के जीवाणुओं (एसिड्स, एंजाइम्स) से पूर्ण होगा
पंचमहाभूत युक्त ऊर्जा से भरा हुआ भोजन जो भी करेगा उसका शरीर मन-बुद्धि शुद्ध हो जाएगी सजीव हो जाएगी शक्तिशाली हो जाएगी।

